संसद में कोयला घोटाले पर मचे संग्राम के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को सेंट पीटर्सबर्ग के लिए रवाना हो रहे हैं. प्रधानमंत्री वहां जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा से पहले विकासशील देशों के विकास की संभावनाओं को नुकसान से बचाने के लिए विकसित देशों से गैर पारंपरिक मौद्रिक नीतियों से क्रमबद्ध रूप से बाहर निकलने की अपील की.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने गिरते रुपये और खराब होती रेटिंग के बीच विदेशी निवेश के लिए भारत को सही विकल्प साबित करने की चुनौती होगी. इस बैठक में मंदी से उबरने के उपायों पर भी गंभीर चर्चा की जाएगी. प्रधानमत्री ब्रिक्स समूह के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
गौरतलब है कि भारत की अर्थव्यवस्था की हालत इन दिनों बेहद खस्ता है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरते हुए नए रिकार्ड बना रहा है. ऐसे में अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दरकार काफी बढ़ गई है.