पाकिस्तान में जोरदार जीत दर्ज करने के बाद सरकार बनाने की तैयारी कर रहे पीएमएल (एन) प्रमुख नवाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल नहीं होंगे. नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था. नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को आमंत्रित करते हुए कहा था, ‘यदि वह आते हैं तो यह मेरे और पाकिस्तान के लिए बहुत खुशी की बात होगी.’ शरीफ इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या वह अपने शपथ ग्रहण समारोह में सिंह को आमंत्रित करेंगे.’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा था, ‘वह (मननोहन सिंह) आये या नहीं यह अलग मुद्दा है लेकिन मैं आशा करता हूं कि वह जल्द ही पाकिस्तान की यात्रा पर आएंगे.’
शरीफ भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने के इच्छुक हैं और शांति प्रक्रिया पुनः बहाली के इच्छुक हैं. यह प्रक्रिया तब बाधित हो गई थी जब तत्कालीन सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने साल 1999 में एक अहिंसक तख्तापलट में उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था. शरीफ ने शांति प्रक्रिया तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ शुरू की थी.
मनमोहन सिंह ने भी शरीफ को चुनाव में जीत दर्ज करने की बधाई देने में कोई देरी नहीं की. उन्होंने शरीफ को बधाई देने के साथ ही उन्हें पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय में भारत आने के लिए आमंत्रित किया.