scorecardresearch
 

भारत की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में मनमनोहन, आडवाणी भी

अमेरिकी पत्रिका 'बिजनेस वीक' ने भारत में सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी तथा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी शामिल किया है.

Advertisement
X

अमेरिकी पत्रिका 'बिजनेस वीक' ने भारत में सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी तथा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी शामिल किया है.

पत्रिका ने भारत के सबसे प्रभावशाली 50 लोगों की जो सूची बनाई है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी, संगीतकार एआर रहमान, बसपा प्रमुख मायावती, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा तथा सेबी के अध्यक्ष सीबी भावे भी हैं. साल 2009 की उसकी यह सूची सत्यम घोटाले तथा वैश्विक आर्थिक मंदी के प्रभावों को भी परिलक्षित करती है.

माकपा महासचिव प्रकाश कारत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा, इस्पात व्यवसायी लक्ष्मी निवास मित्तल, दूरसंचार कंपनी के भारती एयरटेल के सुनील मित्तल, आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी, इसरो के अध्यक्ष जी माधवन नायर तथा बैंकर केवी कामत एवं दीपक पारेख को भी इस सूची में जगह दी गई है.

Advertisement
Advertisement