सोशल मीडिया पर शनिवार को सुबह से ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स, लड़की को कार में जबरन बैठाता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया गया है. इस मामले को इंदौर पुलिस ने संज्ञान लिया और लड़की के बारे में पता कर लिया. हालांकि, लड़की ने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया है.
ये पूरा मामला विजय नगर थाना इलाके का है. पुलिस ने शनिवार शाम लड़की की तलाश के बाद बयान के लिए थाने बुलाया. लड़की ने पुलिस को बताया कि वीडियो मार्च महीने का है. उसने पुलिस से कार्रवाई ना करने का आग्रह किया. लड़की ने कार सवार को अपना भाई बताया. इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी भी थाने पहुंचे. पत्रकारों ने वीडियो के बारे में लड़की से पूछताछ की तो उसने एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया.
'वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ हो एक्शन'
इस बारे में एसीपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि कार वाले वीडियो के विषय में पुलिस ने युवती को बयान के लिए बुलवाया था. लड़की के मुताबिक कार में उसके साथ भाई था और वीडियो मार्च 2022 का है. वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है, बल्कि वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ उसने कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत की है.
बता दें कि सुबह से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की गाड़ी से निकलने की कोशिश करती है लेकिन लड़का उसे जबरन बैठाता दिखाई दे रहा है.