scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप के आरोपी के घर को 'बम' से उड़ाने की कोशिश की गई

दिल्ली गैंगरेप के आरोपी राम सिंह के घर को बम से उड़ाने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को हिरासत में ले लिया है. इन युवकों ने कहा कि वे राम सिंह के घर को बम से उड़ाना चाहते थे.

Advertisement
X

दिल्ली गैंगरेप के आरोपी राम सिंह के घर को बम से उड़ाने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को हिरासत में ले लिया है. इन युवकों ने कहा कि वे राम सिंह के घर को बम से उड़ाना चाहते थे.

ऑटो सवार कुछ युवक सोमवार रात आर.के.पुरम में सेक्टर 3 की रविदास कैंप झुग्गी पहुंचे. वहां उन्होंने गैंगरेप के आरोपी राम सिंह के घर का पता पूछा. राम सिंह के घर के पास पहुंचने पर इन युवकों ने ऑटो से बम की तरह दिखने वाली कोई चीज बाहर निकाली.

आसपास के लोगों ने जब इन युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे राम सिंह के घर को बम से उड़ाने आए हैं. इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी. खबर मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस को आता देख युवक वहां से भागने लगे. पुलिस मौके से 3 युवकों को पकड़ने में कामयाब रही, जबकि बाकी युवक भाग गए. पुलिस ने बम की तरह दिखने वाली चीज को भी अपने कब्जे में ले लिया.

बाद में पता चला कि युवक अपने साथ दिवाली के दौरान चलाए जाने वाले बड़े पटाखे लेकर आए थे. पुलिस युवकों से पूछताछ कर जानना चाह रही है कि वे आखिर किस इरादे से वहां आए थे, गौरतलब है कि गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ लोगों में बेहद गुस्सा है. यहां तक कि इन आरोपियों की जेल में बंद कैदी ही दो बार धुनाई कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement