हावड़ा में एक आदमी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसे कुत्तों से प्यार था और वह रोज आवारा कुत्तों को खाना खिलाता था. इससे पहले भी हावड़ा में इस तरह की एक घटना करीब एक महीने पहले भी हो चुकी है, जब एक कबूतर को बचाने के लिए एक आदमी को मार डाला गया.
बुधवार को रात के 11 बजे बनेश्वर साहू अपने घर से बाहर निकलकर कुत्तों को खाना खिलाने लगे, लेकिन ये बात उनके पड़ोसी शंभु बेग को नागवार गुजरी, जिनका कहना था कि ये आवारा कुत्ते गली में परेशान करते हैं. इसी बात पर दोनों की बहस हो गई.
साहू की पत्नी रीना के मुताबिक, 'बहस करते हुए वह तेजी से गए और लोहे का रॉड लेकर आ गए, जब तक मैं और मेरी बेटी बाहर निकले तब तक उन्होंने मेरे पति के सिर पर वार करना शुरू कर दिया था. उन्होंने हमें भी मारने की धमकी दी.'
रीना ने बताया कि जब उनके पति को मारा जा रहा था तो कुत्ते उनकी मदद के लिए आए और बेग पर भौंकने लगे, कुत्तों से डरकर बेग वहां से भाग खड़ा हुआ. तब तक उनके पति बेहोश हो चुके थे और उनके सिर से बहुत खून बह रहा था. उनके जोर-जोर से चिल्लाने पर पड़ोसी बाहर आए और आनन-फानन में बनेश्वर को पास के अस्पताल लेकर भागे.
पशु अधिकार समाजसेवी असित कुमार रॉय ने कहा कि यह बहुत क्रर घटना है और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.