scorecardresearch
 

ममता ने राजनाथ के बंगाल दौरे पर उठाए सवाल

केंद्रीय गृहमंत्री के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित परिक्षेत्रों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के दौरे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस दौरे के संबंध में पूर्व में कोई चर्चा नहीं की गई.

Advertisement
X
Mamta Banerjee
Mamta Banerjee

केंद्रीय गृहमंत्री के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित परिक्षेत्रों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के दौरे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस दौरे के संबंध में पूर्व में कोई चर्चा नहीं की गई.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'इस दौरे को लेकर हमारे साथ पहले न तो कोई चर्चा की गई और न ही कोई परामर्श लिया गया, यद्यपि छित-महल और कानून व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन आती है.'

राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के दो-दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल गए हैं. उन्होंने मंगलवार को भारत-बांग्लादेश सीमा का सर्वेक्षण किया और कूच बिहार जिले में सीमा परिक्षेत्रों का भी दौरा किया.

इसके एक दिन पूर्व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा था कि बर्दवान बम विस्फोट में शामिल रहे आतंकवादी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य थे और उन्होंने बांग्लादेश सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रची थी. राजनाथ का यह दौरा हालांकि पहले से ही तय था.

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के अलावा गृहमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार को एक पत्र लिखा गया है. इस पत्र में उनसे सीमा पर बिना बाड़ वाले इलाकों में बाड़ लगाने के लिए जमीन अधिग्रहीत करने के लिए कहा गया है.

दो दिनों के उत्तरी बंगाल के दौरे पर गई ममता बनर्जी ने इस बात से अपनी नाराजगी जाहिर की कि उन्हें केवल एक फैक्स करके गृहमंत्री के दौरे के बारे में सूचना दी गई.

उन्होंने कहा, 'इस तरह के मामलों में पहले राज्य सरकार से चर्चा करने की प्रथा है. हालांकि मैं अपने पहले से ही तय कार्यक्रम के तहत उत्तरी बंगाल के दौरे पर हूं, मुझे उनके दौरे के बारे में केवल एक फैक्स संदेश मिला है. मुझे लगता है कि हमारे संघीय ढांचे में हमें एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र का सम्मान करना चाहिए.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement