पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार रात दिल्ली पहुंच रही हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात तय मानी जा रही है.
केजरीवाल ने पिछले महीने इफ्तार पार्टी के लिए ममता को न्योता भेजा था. हालांकि वह तब नहीं आ पाई थीं और अपने सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भेज दिया था. तब ममता ने ट्वीट किया था कि केजरीवाल से बाद में कभी मुलाकात होगी.
ममता दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी और अपने राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए आर्थिक मदद की मांग रखेंगी.