scorecardresearch
 

मालेगांव ब्‍लास्‍ट: जम्‍मू से 2 लोग हिरासत में लिए गए

मालेगांव ब्‍लास्‍ट के सिलसिले में महाराष्‍ट्र के आतंक निरोध दस्‍ते (एटीएस) ने जम्‍मू से दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

मालेगांव ब्‍लास्‍ट की जांच में हर रोज नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. महाराष्‍ट्र के आतंक निरोध दस्‍ते ने इस सिलसिले में जम्‍मू से दो लोगों को हिरासत में लिया है.

मालेगांव विस्‍फोट की जांच के क्रम में कानपुर से एक शख्‍स दयानंद दुबे को हिरासत में लेने के बाद एटीएस ने अब जम्‍मू से भी दो लोगों को पकड़ा है. एटीएस जम्‍मू में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट वी. के. कपूर और उनके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वी. के. कपूर को दयानंद दुबे के साथ करीबी संबंध के आरोप में पकड़ा गया है.

कपूर ने इस बात को स्‍वीकार किया है कि वह दयानंद का रिर्टन फाइल करता था, पर उसने दयानंद से करीबी रिश्‍ते की बात से इनकार किया है. उसका कहना है कि दयानंद केवल उसका क्‍लायंट था और इसी सिलसिले में दोनों में मुलाकात होती थी.

Advertisement
Advertisement