scorecardresearch
 

BJP में शामिल हुए मलयालम सुपरस्टार और राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार और राज्य सभा से सांसद सुरेश गोपी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. वे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हुए.

Advertisement
X
सुरेश गोपी को मोदी सरकार ने राज्यसभा में भेजा था
सुरेश गोपी को मोदी सरकार ने राज्यसभा में भेजा था

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार और राज्य सभा से सांसद सुरेश गोपी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. वे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हुए.

नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं गोपी
57 वर्षीय सुरेश गोपी केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक थे. उन्हें मोदी सरकार ने ही राज्यसभा के लिए अप्रैल में नॉमिनेट किया था. पॉलिटिकल एक्शन फिल्मों के चलते उनकी एंग्री यंग मैन वाली इमेज रही है. 1998 में उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Advertisement
Advertisement