राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद ने महिला आरक्षण विधेयक लाने के प्रयास पर सरकार को गुरुवार को आगाह किया कि इस मुद्दे पर पहले राजनीतिक दलों के बीच सर्वानुमति बनाई जाए, अन्यथा ‘युद्ध’ होगा.
लालू ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा ‘सरकार को सबसे जरूरी महिला आरक्षण विधेयक नजर आ रहा है. हम इस विधेयक के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ हैं.’ उन्होंने कहा ‘महिला बिल हटाओ, देश बचाओ, नहीं तो युद्ध होगा.’
उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस विधेयक को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्यसभा में 8 मार्च को लाने का फैसला किया है. राजद नेता ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को खत्म करने की मांग करते हुए कहा कि दो तिहाई सांसद इस स्कीम के कारण ही चुनाव हार जाते हैं. उन्होंने कहा ‘इस स्कीम को खत्म करिये, नहीं तो हर साल हर सांसद के लिए 20 करोड़ का इंतजाम करिये.’
उन्होंने रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की और कहा कि मुसलमानों का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया गया है उनके साथ इंसाफ नहीं किया गया है. उन्होंने बिहार जैसे पिछड़े राज्यों पर विशेष ध्यान देने की मांग की और साथ ही रोजी रोटी के लिए मुंबई तथा देश के अन्य स्थानों पर गये बिहार के पढे-लिखे नौजवानों के प्रति घृणा की राजनीति करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की.