scorecardresearch
 

सेना में टॉप लेवल पर बदलाव, जल्द हो सकती है इसकी घोषणा

भारतीय सेना में टॉप लेवल पर बड़े फेरबदल की घोषणा जल्द हो सकती है. सोमवार को इसकी शुरुआत भी हो गई. सोमवार को सेना की पूर्वी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाना ने सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः indiatoday.in)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः indiatoday.in)

भारतीय सेना में टॉप लेवल पर बड़े फेरबदल की घोषणा जल्द हो सकती है. सोमवार को इसकी शुरुआत भी हो गई. सोमवार को सेना की पूर्वी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाना ने सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया.

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाना ने लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू की जगह ली. लेफ्टिनेंट जनरल अनबू 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. पूर्वी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नरवाना के सेना के उप प्रमुख का पद्भार ग्रहण करने के बाद अब पूर्वी सेना की कमान किसी अन्य के हाथ में जाना तय है.

कौन संभालेगा पूर्वी कमान की कमांड

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाना के बाद सेना की पूर्वी कमान की कमांड अब किसके पास जाएगी, इसे लेकर अनुमानों का दौर शुरू हो गया है. अब चर्चा है कि डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्वी सेना के नए कमांडर हो सकते हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाना की जगह लेंगे.

Advertisement

इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह पूर्वी सेना के कमांडर हो सकते हैं.वह लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह की जगह लेंगे. गौरतलब है कि सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू अगस्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा, इसकी तलाश की जा रही थी. नरवाना की नियुक्ति के बाद कई अधिकारियों का इधर-उधर होना स्वाभाविक है, ऐसे में सेना के शीर्ष पदों पर बदलाव निश्चित हो गया है.

Advertisement
Advertisement