नौकरानी से बलात्कार के मामले में फ़िल्म स्टार शाइनी आहूजा को बड़ी राहत मिल सकती है. शाइनी को यह राहत दी है ख़ुद उस नौकरानी ने जिसने बलात्कार का आरोप लगाया था.
अब शाइनी की नौकरानी अपने बलात्कार के आरोप से पलट गई है. एक अख़बार के मुताबिक नौकरानी ने अदालत में कहा कि शाइनी आहूजा ने उसके साथ कभी बलात्कार किया ही नहीं था. ये आरोप उसने उस महिला के दबाव में लगाया था जिसने उसे शाइनी के घर नौकरी दिलाई थी.
अख़बार के मुताबिक नौकरानी ने पिछले हफ़्ते फास्ट ट्रैक कोर्ट में ये बात कही. हालांकि सरकारी वकील ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अभी जारी रहेगी.