scorecardresearch
 

अधूरी रह गई महाश्वेता देवी की जीवनी

महाश्वेता देवी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार जोसी जोसेफ ने कहा कि 2007 में नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हिंसा के बाद इस मशहूर लेखिका ने अपनी जीवनी लिखनी शुरू की थी.

Advertisement
X
मशहूर लेखिका महाश्वेता देवी
मशहूर लेखिका महाश्वेता देवी

अपने लंबे साहित्यिक सफर में सैकड़ों सुंदर रचनाओं के माध्यम से लोगों के दिलों को छूने वाली विख्यात लेखिका महाश्वेता देवी खुद अपनी वो कहानी पूरी नहीं कर सकीं जिसमें वह उस मानसिक पीड़ा का जिक्र करने वाली थीं जिससे वह तलाक के बाद गुजरी थीं.

महाश्वेता देवी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार जोसी जोसेफ ने कहा कि 2007 में नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हिंसा के बाद इस मशहूर लेखिका ने अपनी जीवनी लिखनी शुरू की थी.

जोसेफ ने कहा, 'उन्होंने आधा संस्मरण चार साल पहले पूरा कर लिया था लेकिन मकान बदलने और अपने एक पुराने साथी के साथ दिक्कत के बाद वह इसे खो बैठीं. उनकी यह जीवनी अब तक अधूरी है.' उन्होंने कहा कि जीवनी पूरी करने के लिए महाश्वेता देवी को मनाया गया लेकिन यह हो नहीं पाई.

Advertisement

महाश्वेता देवी ने जाने माने नाटककार बिजोन भट्टाचार्य से शादी की थी. भट्टाचार्य 'इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन' के संस्थापक सदस्य थे. बेटे नवअरुण के जन्म के बाद दोनों 1962 में अलग हो गए. लेखिका के करीबी लोगों का कहना है कि पति से अलग होने के बाद महाश्वेता देवी को मानसिक पीड़ा और वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा.

जोसेफ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस जीवनी को छोड़कर उनकी कोई अन्य रचना होगी जो प्रकाशित नहीं हुई.'

Advertisement
Advertisement