महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच ट्विटर पर फोटो-पॉलिटिक्ट शुरू हो गई है. एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने शिवसेना के सांसद संजय राउत, आदित्य ठाकरे और रोहित पवार के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.
पहली तस्वीर में आदित्य ठाकरे, सुप्रिया सुले, संजय राउत और रोहित पवार नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में रोहित पवार, सुप्रिया सुले और आदित्य ठाकरे दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में सभी मुस्कुराता रहे हैं. सुप्रिया सुले ने पहली तस्वीर में आदित्य ठाकरे, संजय राउत और रोहित पवार को टैग किया है, जबकि दूसरी तस्वीर में आदित्य ठाकरे और रोहित पवार को टैग किया.
With Aaditya Thackeray (@AUThackeray), Sanjay Raut (@rautsanjay61) Ji and Rohit Pawar (@RohitPawarOffic) pic.twitter.com/M1MQwk9ylz
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 24, 2019
वहीं, आदित्य ठाकरे ने सुप्रिया सुले के ट्वीट को रिट्वीट किया है और लिखा है- आज सुबह. महाराष्ट्र के लिए सभी एकसाथ हैं. संजय राउत ने भी सुप्रिया सुले के ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसके अलावा संजय राउत ने शिवसेना के कार्यकर्ता स्वप्निल के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है, जिसमें चार तस्वीरें हैं.
With Aaditya Thackeray (@AUThackeray) and Rohit Pawar (@RohitPawarOffic) pic.twitter.com/VzFNjpNb3W
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 24, 2019
अजित पवार ने PM का आभार
इस ट्वीट से कुछ देर पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने परिचय को अपडेट करते हुए नाम के नीचे पद के स्थान पर उप-मुख्यमंत्री महराष्ट्र लिखा है.