महाराष्ट्र के सियासी दंगल में अब पूर्व बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को महान और संजय राउत को हनुमान बताया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, 'महान उद्धव ठाकरे, हमारे अपने हनुमान संजय राउत और हमारे दोस्त कांग्रेस नेता ने वास्तव में महाराष्ट्र में सराहनीय काम किया है. मुझको यकीन है कि इसका फल जल्द से जल्द मिलेगा. जय महाराष्ट्र! जय हिंद!' शत्रुघ्न सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैंने पहले ही कह दिया था कि पिक्चर अभी बाकी है....इंतजार करें और देखें, एक या दो दिन और. हम सभी जानते हैं कि सत्यमेव जयते के आधार पर विजेता कौन है.'
great #UdhhavThackeray, our own ‘Hanuman’ #SanjayRaut & our friends / leaders in Congress is really commendable. I am sure this will bear fruit soon, sooner the better. Jai Maharashtra! Jai Hind!#MahaGovtFormation
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 24, 2019
Yesterday, as I said that picture abhi baki hai....let’s wait & watch, for one or two days more, it won’t make a difference. We all know who the winners are on the basis of Satyamev Jayate. Hope, wish & pray that the best man is given Power/Pawar. Restraint shown by
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 24, 2019
RSS नेताओं ने किया था संपर्क
इधर, राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच रविवार को शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने होटल ललित में अपने विधायकों से बात करते हुए कहा कि आरएसएस नेताओं ने उनसे संपर्क किया था. लेकिन उन्होंने साफ इनकार करते हुए कह दिया कि अब भाजपा से समझौते का समय निकल गया है.
पूर्व सीएम भाजपा पर निशाना साधा
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. चव्हाण ने कहा है कि जिस दिन आप उन्हें मना नहीं सकते हों, उन्हें कन्फ्यूज करें. ऐसा लगता है कि बीजेपी ने दूसरे के कंधे से गोली चलाने की नई रणनीति अपना ली है.