मुंबई में भक्ति पार्क के पास रविवार सुबह करीब 8:35 बजे बीच ट्रैक पर मोनो रेल फंस गई . एक घंटे बाद 9:40 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए दो कैप्टन और 11 यात्रियों को बाहर निकाला जा सका. बताया जा रहा है कि बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से यह हादसा हुआ. महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह ट्रेन वडाला से चेंबूर जा रही थी. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलप्मेंट अथॉरिटी की देखरेख में चल रही मुंबई मोनो रेल के इतिहास में यह पहली घटना है.
छुट्टी का दिन होने की वजह से ना तो ट्रेन में ज्यादा भीड़ थी, ना ही सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक. हालांकि क्रेन को मौके पर पहुंचने में फिर भी 40-50 मिनट लग गए. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद भी ट्रेन घंटों ट्रैक पर फंसी रही.