श्रीलंकाई सेना ने दावा किया है कि लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण मारा जा चुका है. श्रीलंकाई सेना ने दावा किया है कि लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण मारा जा चुका है. सेना ने बताया कि प्रभारकरण सेना से छुपकर भागकर रहा था, उसी क्रम में वह सेना की गोली का शिकार बना.
गौरतलब है कि रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे लिट्टे पर अपनी सेना की विजय का ऐलान करने के बाद जॉर्डन से रविवार को श्रीलंका लौट आए. सेना और विद्रोहियों की लड़ाई के अंतिम दौर में दो शीर्ष तमिल विद्रोही नेता मारे गए. ऐसी भी खबर है कि करीब 300 विद्रोहियों ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
जॉर्डन का दौरा संक्षिप्त कर कोलंबो आए राजपक्षे ने कहा कि उनका देश अब लिट्टे के आतंकवाद से मुक्त हो गया है. स्वदेश वापसी पर राजपक्षे के सैकड़ों समर्थकों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. राजपक्षे जी-11 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जॉर्डन गए थे. रक्षा मंत्रालय ने कहा श्रीलंका की भूमि पर कदम रखने से पहले राजपक्षे ने अपना सिर जमीन पर रख कर मातृभूमि के प्रति सम्मान जताया और पूजा की.