मोहब्बत का इतिहास इतना पुराना है कि आज कोई कुछ भी लिखे, कहे या करे तो वो काफी हद तक 'पटाऊ लाइन या फिल्मी' ही लगता है. क्रिएटिव लोगों की बात छोड़ दी जाए तो मोहब्बत में डूबे आशिक प्यार या अपने एहसासों को बयां करने के लिए कुछ कॉमन लाइन्स का सहारा लेते हैं. लेकिन ये लाइन्स फिल्मों और जिंदगी में इतनी बार इस्तेमाल कर ली गई हैं कि अगर कोई सच भी कह रहा हो तो यही लगता है कि पटाने के लिए ही इस 'घिसी लाइन या झूठ' का इस्तेमाल हो रहा है. आगे जानिए ऐसी ही 10 बातें, जिन्हें आशिक बोल-बोल के घिस चुके हैं.
1. तुम्हारी आंखे, बाल सुंदर हैं: गुरु सारा खेल नजरों का होता है. राज कपूर के जमाने से शुरू हुई आंखों की तारीफ आज भी जारी है. आंखों में भले ही कीचड़ जमा हो लेकिन लड़के अपनी महबूबा से ये कहने से नहीं चूकते कि ऐ सुनो, तुम्हारी आंखे बहुत सुंदर हैं. घने और सिल्की बालों को भी आशिकों ने बराबर तारीफ की चासनी से रंगा है.

2. चांद में तो दाग है पर तुम बेदाग हो जानू: चांद को करीब से देखने वालों में अगर नासा के बाद कोई है तो वो हैं हमारी जमात के आशिक. प्रेमिका की सुंदरता 'लिंग दोष' की परवाह किए बगैर सीधा चांद से की है. वैज्ञानिकों की थ्योरी को आचार की 'मिर्तवान' में रखकर आशिक चांद में दिखते काले धब्बों को नेगेटिव मानते हुए अपनी जानू को चांद से सुंदर बता देते हैं.

3. देखो, मुझे गलत मत समझना: कलंक और खुजली एक बार लग जाए तो मिटाना मुश्किल होता है. इसलिए कोई बात शुरू करने से पहले मुझे गलत मत समझना वाक्य को बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह आगे लगाकर लड़के पूरी तसल्ली कर लेते है कि अर्थ का अनर्थ न हो जाए.

4. तुम्हारा कोई ब्वॉयफ्रेंड है: दोस्ती की शुरुआती दौर यानी 'टेक केयर, खाना खाया मैसेज' के ट्रेंड में आते ही लड़के या लड़कियां भी ये सवाल दागने से नहीं चूकती हैं कि तुम्हारी लाइफ में कोई है. आई मीन ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड. ये लाइन इतनी ज्यादा घसीटी गई है कि अब इस सवाल के बाद का सवालिया निशान(?) भी अपने सात जन्म पूरे कर चुका है.

5. मुझे तुम्हारा साथ अच्छा लगता है: हाथों में हाथ और तुम्हारा साथ. ये लगभग सभी आशिकों को मकसद होता है. किसी भी दूसरे लड़के को 14 फरवरी के ग्रीटिंग कार्ड की परछाई से उठाकर देख लीजिए, यही बोलता मिलेगा कि मुझे तुम्हारा साथ अच्छा लगता है.

6. एक बात बोलूं, बुरा तो नहीं मानोगी: 'बुरा न मानो होली है' की आपार सफलता के बाद आशिकी बैनर तले की नई पेशकश है, बुरा तो नहीं मानोगी कुछ बोलूं. दरअसल इस लाइन का इस्तेमाल रिश्ते को टूटने और खुद की पोजिशन को 'जीरो रिस्क' पर पहुंचाने के लिए किया जाता है.

7. मुझे तुम्हारे पास्ट (अतीत) से कोई मतलब नहीं: किसी भी रिश्ते के शुरुआती दिनों में इस लाइन को सबसे ज्यादा बोला जाता है कि मुझे तुम्हारे अतीत से कोई मतलब नहीं. लेकिन कुछ दिनों बाद ही ये सवाल पूछने से कोई नहीं बचा होगा कि तुमने अपने एक्स या पूर्व लवर के कितने करीब थीं.

8. तुम्हें ही याद कर रहा था: वैसे ये सच है कि प्रेम में डूबे लोग अपने पार्टनर को काफी याद करते हैं. तभी तो वो कहते नहीं चूकते हैं कि तुम्हें ही याद कर रहा था. हालांकि ये संभव है कि ज्यादातर मौकों पर लोग सच ही कह रहे हों लेकिन ये लाइन इतनी बार बोली जा चुकी है कि हर किसी को लगता है ये पटाउ लाइन है सच नहीं.

9. तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है: जीने के लिए सांस, खून या दिल के धड़कने की ही जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा प्रेमी की भी जरूरत होती है. इस अटूट सत्य का ज्ञान प्रेमी जोड़ों ने पूरे विश्व को कराया.

10. काश तुम
मुझे कभी समझ पाती: जब रिश्तों में कुछ भी खट्टी-मीठी दिक्कतें आती हैं तो ये लाइन फट से चिराग से निकलकर आती है तो खड़ी हो जाती है. एक दूसरे को समझने
से ही रिश्ते आगे बढ़ते हैं. इसीलिए खुद के रिश्ते को बनाए रखने और परेशानियों को खत्म करने के लिए इस लाइन को धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है कि काश कि
तुम मुझे समझ पाती या पाते.