रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन मानते हैं कि यदि कोई व्यक्ति प्यार कर सकता है तो वह खुश रह सकता है.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पुतिन ने अपने प्रश्नोत्तर सत्र के वार्षिक सीधे प्रसारण में गुरुवार को कहा, 'खुशहाली प्यार में मिलती है.' जब उनसे 'मातृभूमि' शब्द का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए इसका मतलब जीवन है.
हाल ही में स्थायी निवास के लिए अन्य देशों में गए रूसी नागरिकों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'हम अक्सर कहते हैं कि मातृभूमि हमारी मां है. हां हमारा देश अभी बीमार है लेकिन आप अपनी बीमार मां को छोड़कर नहीं जा सकते.'
उन्होंने कहा कि वह लगभग पांच साल के लिए अपने देश से दूर रहे हैं और वह जानते हैं कि मातृभूमि से दूरी क्या है.