नए साल की शुरुआत के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज कर दिया है. साल 2013 और 2015 में विधानसभा चुनाव प्रचार की तर्ज पर AAP नेता दिल्ली के तमाम लोकसभा क्षेत्रों में ऑटो चालकों से समर्थन जुटा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी के साउथ दिल्ली से लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने ऑटो रिक्शा कैम्पेन शुरू किया.
आम आदमी पार्टी ने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर चिपकाकर लोगों से जुड़ने की अपील कर रही है. AAP नेता राघव चड्ढा ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि ऑटो चालक हमेशा से आम आदमी पार्टी के प्रचार की रीढ़ की हड्डी रहे हैं. ऑटो चालक न सिर्फ AAP के पोस्टर चिपका रहे हैं, बल्कि ऑटो में बैठने वाली हर सवारी को झाड़ू का बटन दबाने की वजह भी बता रहे हैं.
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी 10 लाख रुपये प्रति महीने के खर्च के बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी महज 10 रुपये का पोस्टर लगाकर प्रचार कर रही है. इस कैम्पेन के शुरुआत में 1,000 पोस्टर दक्षिण दिल्ली के ऑटो में लगाए जा चुके हैं. आम आदमी पार्टी ग्रामीण सेवाओं जैसे वाहनों के जरिए भी पोस्टर अभियान को आगे बढ़ाएगी. इस दौरान राघव चड्ढा ने ऑटो चालकों की समस्या को दूर करने का भी आश्वासन दिया.
राघव चड्ढा ने डोर-टू-डोर कैम्पेन के बारे में बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर 'दस्तक' कैम्पेन भी चला रहे हैं. इस कैम्पेन के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घरों का दरवाजा खटखटाते हैं और लोगों को केजरीवाल सरकार के कामकाज के बारे में बताते हैं. राघव ने आगे कहा, 'वो भाजपा सांसदों द्वारा किए जा रहे जनता विरोधी काम का प्रचार भी लोगों के बीच कर रहे हैं. हम लोगों से पूछ रहे हैं कि आपको सांसद पसन्द है या केजरीवाल. और लोगों को बताते हैं कि काम केजरीवाल ने किया ना कि बीजेपी सांसदों ने.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पन्ना प्रमुख की तर्ज पर 'विजय प्रमुख' की टीम दिल्ली में तैयार की है. जब उनसे पूछा गया कि AAP ने बीजेपी की रणनीति को क्यों कॉपी किया, तो राघव ने कहा कि पन्ना प्रमुख फर्जी हैं और हम विजय प्रमुख तैयार कर रहे हैं. हर 10 घर में एक विजय प्रमुख नियुक्त किया गया है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी अब तक 6 सीटों पर लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर चुकी है, जिन्हें संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है.