scorecardresearch
 

भारत-पाक फ्लैग मीटिंग खत्म, उठा हेमराज का मुद्दा

नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को फ्लैग मीटिंग हुई. ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग 20 मिनट तक चली और सीज फायर उल्लंघन पर बात हुई. यह बैठक पुंछ सेक्टर के चकन-दा-बाग LOC प्वाइंट पर हुई.

Advertisement
X

नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को फ्लैग मीटिंग हुई. ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग 20 मिनट तक चली और सीज फायर उल्लंघन पर बात हुई. यह बैठक पुंछ सेक्टर के चकन-दा-बाग LOC प्वाइंट पर हुई.

ख़बरों के मुताबिक बैठक में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का ही दौर चला. मगर इस बैठक से कुछ खास नहीं निकल पाया. भारत ने पाकिस्तान के सामने हेमराज के सिर का मसला भी उठाया. बैठक में भारत की अगुवाई ब्रिगेडियर टीएस संधु ने किया.

इस सबंध में ले. जनरल ओमप्रकाश ने बताया कि फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों ने अपनी-अपनी बातें रखी. आज भारत ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा. पाकिस्तान को सीज फायर का सम्मान करना ही होगा. भारत ने पाक को चेतावनी दी कि वह भारतीय जवान के साथ हुए दरिंदगी की घटना को हल्के ना ले.

सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने भी कहा है कि सरहद पर पाकिस्तान ने भारतीय जवानों के साथ जो कुछ किया है वो माफी लायक नहीं है. आर्मी चीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से शहीद हेमराज का सिर मांगा है.

Advertisement

पाकिस्तान की हरकत पर सेना ने सख्त तेवर अपना लिए हैं. सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई का पूरा अधिकार है. सेना प्रमुख ने कहा कि जवाब का समय और जगह भारत ही चुनेगा.

गौरतलब है कि इन सब के बीच भारत पाकिस्तान के बीच श्रीनगर और मुजफ्फराबाद बस सेवा को बहाल कर दिया गया है. य़े बस सेवा एलओसी पर बढे तनाव के बाद बंद कर दी गयी थी लेकिन अब ये फिर से शुरु हो गयी है.

उधर पाकिस्तान की बर्बरता के शिकार शहीद लांस नायक हेमराज के सिर के लिए घरवालों का अनशन जारी है. उसकी मां और पत्नी अब भी अनशन पर हैं । दोनों की तबियत कल से ही बिगड गयी है लेकिन हालत फिल हाल स्थिर बनी है.हेमराज की पत्नी अपने पति के सिर की मांग को लेकर अनशन पर बैठी हैं.

Advertisement
Advertisement