scorecardresearch
 

AAP की तरह इन्‍होंने ने भी पहली बार लड़ा था चुनाव

दिल्ली में पहली बार चुनावी समर में उतरने वाली आम आदमी पार्टी ने चमत्‍कारी प्रदर्शन किया है. लेकिन 'आप' की ही तरह पूर्व में कई नई पार्टियों ने चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले तीस साल के दौरान गठित राजनीतिक दलों की बात करें तो इनमें से जिन दलों का गठन करने वाले नेता किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े रहे, उनकी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में पहली बार चुनावी समर में उतरने वाली आम आदमी पार्टी ने चमत्‍कारी प्रदर्शन किया है. लेकिन 'आप' की ही तरह पूर्व में कई नई पार्टियों ने चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले तीस साल के दौरान गठित राजनीतिक दलों की बात करें तो इनमें से जिन दलों का गठन करने वाले नेता किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े रहे, उनकी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

भारतीय राजस्व सेवा छोड़कर राजनीति में उतरे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पहली बार मुकाबले में उतरी 'आप' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को दिल्‍ली में तीसरे स्थान पर ढकेल दिया. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. केजरीवाल ने उन्‍हें नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से 15,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.

तेलुगु देशम पार्टी (1983)
आप की ही तरह पहली बार चुनाव मैदान में उतरने ओैर जबरदस्त जीत दर्ज कराने वाली पहली पार्टी तेलुगु देसम पार्टी थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, आंध्रप्रदेश में तेदेपा का गठन 1982 में हुआ था और पार्टी ने पहला चुनाव 1983 में लड़ा था. तेदेपा ने पहले चुनाव में 293 उम्मीदवार उतारे थे. उस चुनाव में दक्षिण के अभिनेता एनटी रामाराव के करिश्माई नेतृत्व में पार्टी ने 198 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तब तेदेपा को मिले वोटों का प्रतिशत 46.3 था. रामाराव ने इस चुनाव में तेलगु अस्मिता और गौरव के विषय को उठाया था.

Advertisement

डीएमडीके (2005)
तमिलनाडु में डीएमडीके पार्टी का गठन 2005 में हुआ था और पार्टी ने पहला चुनाव 2006 में लड़ा था. दक्षिण के अभिनेता विजयकांत के नेतृत्व में पार्टी ने 232 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि पार्टी चुनाव में एक ही सीट जीत सकी थी, लेकिन उसे प्राप्त वोटों का प्रतिशत 8.38 था.

बहुजन समाज पार्टी (1989)
उत्तरप्रदेश में बीएसपी का गठन 1983 में हुआ था और पार्टी ने पहली बार 1989 में चुनाव लड़ा. कांसी राम के नेतृत्व में पार्टी ने इस चुनाव में 372 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए. इस चुनाव में पार्टी 13 सीटों पर विजयी रही और उसका वोट प्रतिशत 9.14 रहा.

प्रजा राज्‍यम पार्टी (2009)
आंध्रप्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी का गठन 2008 में हुआ था. पार्टी ने पहला चुनाव 2009 में लड़ा था. सिल्‍वर स्‍क्रीन से चुनवी मैदान में उतरे अभिनेता चिरंजीवी के नेतृत्व में पार्टी ने इस चुनाव में 288 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. उसे 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पार्टी को इस चुनाव में 16.32 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे.

लोक सत्ता पार्टी (2006)
आंध्रप्रदेश में ही लोकसत्ता पार्टी का गठन 2006 में हुआ था और पार्टी ने पहला चुनाव साल 2009 में लड़ा था. पार्टी ने 246 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे और उसने 1.76 प्रतिशत वोट प्राप्त कर एक सीट जीती थी.

Advertisement

असम गण परिषद (1985)
असम गण परिषद का गठन 1985 में हुआ था, जबकि पार्टी ने पहला चुनाव 1985 में लड़ा था. असम आंदोलन चलाने वाले प्रफुल्ल कुमार महंत ने इस चुनाव में 126 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे और पार्टी को 63 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पार्टी को पहले चुनाव में 34.54 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे.

Advertisement
Advertisement