भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई कार्रवाई के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया और सभी नेताओं ने सरकार एवं सुरक्षा बलों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की.
बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, भारत द्वारा आतंकियों के बड़े शिविर पर की गई कार्रवाई के बारे में आधिकारिक जानकारी देने के लिए मैंने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल तथा लगभग सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
उन्होंने इस दौरान बताया कि भारतीय वायुसेना ने LoC से 80 किमी आगे के लक्ष्य को अपना निशाना बनाया. सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने इस स्ट्राइक के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को बता दिया है कि यह कार्रवाई न तो पाकिस्तानी सेना के खिलाफ थी और न ही वहां की जनता पर की गई. सुषमा ने बताया कि उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष को बताया है कि यह ऑपरेशन भारतीय सेनाओं की ओर से नहीं की गई थी. यह आतंकी ठिकानों पर आंतिकयों के खिलाफ की गई कार्रवाई थी.
इसके साथ ही सुषमा स्वराज ने कहा कि अब वह अपने रूसी समकक्ष लावरोव को चीन में होने वाली RIC (रूस-भारत और चीन की त्रिपक्षीय बैठक) की बैठक के दौरान इस ऑपरेशन की जानकारी देंगी. यहां पर वह चीन के विदेश मंत्री वांग यी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लानरोव के साथ बैठक में शामिल होंगी. इस बैठक के बाद सुषमा स्वराज चीन में होने वाली इस बैठक के लिए रवाना हो गईं.
Delhi: External Affairs Minister Sushma Swaraj emplanes for China. She will attend Russia-India-China (RIC) trilateral meeting and hold bilateral meetings with Chinese Foreign Minister Wang Yi and Russian Foreign Minister Sergey Lavrov. pic.twitter.com/ozGKfsY0Nl
— ANI (@ANI) February 26, 2019
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि सभी लोगों ने एक सुर में वायुसेना को बधाई दी. फिर आतंकवाद के खिलाफ सरकार की ओर से की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के समर्थन का आश्वासन दिया तथा पक्ष-विपक्ष का भेद किए बिना एकजुटता प्रकट की.
सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने वायुसेना को बधाई दी और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे सरकार एवं अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, हमने अपने जवानों के प्रयासों की सराहना करते हैं और आतंकवाद के खात्मे में हम हमेशा अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, अच्छी बात है कि यह बहुत ही सटीक अभियान था जिसमें स्पष्ट रूप से आतंकवादियों और आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया.
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, माकपा के सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल, बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए.
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बमबारी की. यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद की गई है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.