scorecardresearch
 

कांग्रेस की वीडियो सीरीज 'धरोहर' लॉन्च, प्रोमो में दिखे नरसिम्हा राव और सीताराम केसरी

कांग्रेस ने कहा है कि आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और आजादी के 70 वर्षों में ही भारत को बड़ी शक्ति बनाने में अपने योगदान को लेकर कांग्रेस की ओर से इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की जा रही है. कांग्रेस के मुताबिक इस सीरीज में कांग्रेस के 135 वर्षों के इतिहास और विरासत के बारे में चर्चा होगी.

Advertisement
X
कांग्रेस मुख्यालय में फंडा फहराते राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)
कांग्रेस मुख्यालय में फंडा फहराते राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)

  • कांग्रेस पार्टी ने लॉन्च की वीडियो सीरीज
  • 'धरोहर' नाम की सीरीज में पार्टी का सफर
राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान पर कांग्रेस ने एक वीडियो सीरीज 'धरोहर' लॉन्च की है. इस वीडियो में कांग्रेस अपने, संघर्षों, समृद्ध विरासत और इतिहास को लेकर जनता के सामने आ रही है.

कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्वटिर हैंडल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद देश ने एक लंबी यात्रा तय की है. कांग्रेस इस यात्रा की सारथी रही है. इस यात्रा में आए संघर्षों और बलिदानों के बारे में वर्तमान पीढ़ी को जानना जरूरी है. उसी के फलस्वरूप आज "धरोहर" श्रृंखला का पहला एपिसोड आप सबके सामने प्रस्तुत है." राहुल गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर.

इस वीडियो सीरीज के प्रोमो में कांग्रेस के तमाम कद्दावर नेता तो नजर आ ही रहे हैं, नरसिम्हा राव और सीताराम केसरी भी प्रोमो में दिख रहे हैं. वीडियो में 1885 से लेकर कांग्रेस के अबतक के सफर को दिखाया गया है.

Advertisement

108 घंटे बाद निजाम की सेना ने किया था सरेंडर, ऐसी है भारत में हैदराबाद के विलय की कहानी

कांग्रेस ने कहा है कि आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और आजादी के 70 वर्षों में ही भारत को बड़ी शक्ति बनाने में अपने योगदान को लेकर कांग्रेस की ओर से इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की जा रही है. कांग्रेस के मुताबिक इस सीरीज में कांग्रेस के 135 वर्षों के इतिहास और विरासत के बारे में चर्चा होगी.

पढ़ें- कांग्रेस बोली- मोदी सरकार सब बेच रही है, नेहरू ने रखी थी आत्मनिर्भर भारत की नींव

बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 में हुई थी. कांग्रेस के नेतृत्व में ही आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी.

कांग्रेस ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक ऐसी संस्था थी जिसने गुलाम भारत में बेजुबानों को आवाज दी और सबको इकट्ठा कर आजादी की लड़ाई लड़ी. स्वाधीनता की लड़ाई में सभी वर्गों के लोग कांग्रेस के साथ शामिल हुए और आजादी के सपने को मुकम्मल किया.

Advertisement
Advertisement