scorecardresearch
 

कंधमाल में लाठी चार्ज, कई महिलाएं घायल

उड़ीसा के कंधमाल में आंदोलन कर रही महिलाओं के एक समूह पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Advertisement
X

 उड़ीसा के कंधमाल जिले के रैकिया पुलिस थाने के निकट आंदोलन कर रही महिलाओं के एक समूह को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लगभग डेढ़ हजार महिलाएं अपने परंपरागत हथियारों से लैस होकर प्रदर्शन कर रही थीं. महिलाएं अपने परिजनों को तुरंत रिहा करने की मांग कर रही थी, जिसे बिना किसी आधिकारिक आरोप के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने दो दिन पहले अपने कंधमाल दौरे के दौरान घोषणा की थी कि किसी निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement