चारा घोटाला मामले के दोषी लालू प्रसाद यादव को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को एम्स में भर्ती कराया गया है. जांच के बाद डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया है.
लालू यादव की मेडिकल कंडिशन के बारे में एम्स के पीआरओ ने मीडिया को बताया कि लालू यादव मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. हालांकि उन्हें दूसरे डिपार्टमेंट के डॉक्टर भी देख रहे हैं.
एम्स के पीआरओ के अनुसार लालू को थोड़ा इंफेक्शन और उच्च रक्तचाप की शिकायत हो रही है. हालांकि इलाज से उनमें सुधार देखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर है.
आपको बता दें कि रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ने लालू को एम्स के लिए रेफर किया था. वहीं एम्स के एक डॉक्टर ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें दोपहर में यहां लाया गया. उनके रक्त में शुगर की मात्रा थोड़ी बढ़ी हुई है और उनके गुर्दे में संक्रमण है.’’
Lalu Prasad Yadav was referred from RIMS Ranchi to AIIMS New Delhi. He is admitted under Department of Medicine & is also being seen by other concerned depts . He has mild localised infection and high blood sugar. He is responding to treatment and is stable: AIIMS PRO (File Pic) pic.twitter.com/DcPSGp6bDn
— ANI (@ANI) March 29, 2018
लालू को बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत से एम्स में इलाज कराने की अनुमति मिलने के बाद लालू ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए थे.
चारा घोटाला मामले में शुरूआत से लालू की पैरवी कर रहे उनके वकील चित्तरंजन सिन्हा ने बताया कि 69 वर्षीय नेता मधुमेह, रक्तचाप से पीड़ित हैं और क्रीटनाइन का स्तर बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘उनकी स्थिति उड़ान भरने लायक नहीं थी और रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें ट्रेन से जाने की सलाह दी थी.’’