scorecardresearch
 

ललित मोदी का नया शगूफा, स्वच्छ राजनीति के लिए नई 'पार्टी' बनाने का ऐलान

अपने नए-नए दावों से भारत की राजनीति में सियासी भूचाल लाने वाले ललित मोदी ने नई 'पार्टी' बनाने का ऐलान करके सबके चौंका दिया है. ललित मोदी ने ट्विटर पर अपील की है कि जो भारतीय राजनीति को स्वच्छ बनाना चाहते हैं, वे उनकी 'पार्टी' से जुड़ सकते हैं.

Advertisement
X
Lalit Modi
Lalit Modi

अपने नए-नए दावों से भारत की राजनीति में सियासी भूचाल लाने वाले ललित मोदी ने नई 'पार्टी' बनाने का ऐलान करके सबके चौंका दिया है. ललित मोदी ने ट्विटर पर अपील की है कि जो भारतीय राजनीति को स्वच्छ बनाना चाहते हैं, वे उनकी 'पार्टी' से जुड़ सकते हैं.

इस संगठन के लिए उन्होंने एक जगह 'पार्टी' और एक जगह 'एनजीओ' शब्द का जिक्र किया है. बुधवार को उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट किए. ट्विटर पर उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर किए जिसमें ललित मोदी को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिढ़ाते दिखाया गया है. इस फोटो में लिखा है, 'मैं ऐसे ही खुलासे करता रहूंगा. मुझे किसी चीज का डर नहीं है. मैंने अपने देश को IPL और 47 हजार करोड़ रुपए दिए हैं और कई रुपए अभी और मिलेंगे.'

उन्होंने लिखा, 'जो भी भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं, जिसमें किसी का निजी हित, गंदी राजनीति, भ्रष्ट अधिकारी, ब्लैकमेल करने वाले ईडी-आईटी अधिकारी, देश के संसाधनों को दोहन करने वाले व्यापारी न हों; आप भी मेरी इस लड़ाई में शामिल हों.' ललित मोदी ने अपनी इस मुहिम में खोजी पत्रकारों को भी शामिल होने का न्योता दिया है.

ईडी को सिंगापुर से मदद का भरोसा
उधर ललित मोदी की कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सिंगापुर से सहयोग का भरोसा मिला है. ईडी की एक स्पेशल टीम दरख्वास्त की कॉपी के बिना सिंगापुर पहुंची और फिर भी उसे स्थानीय प्रशासन से कानूनी मदद का भरोसा मिल गया.

Advertisement

सिंगापुर में आधिकारिक दौरे के दूसरे दिन तीन सदस्यीय ईडी की टीम ने सिंगापुर प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. ईडी के अधिकारियों ने 'इंडिया टुडे' को बताया, 'सिंगापुर प्रशासन ने बहुत अच्छे से सहयोग किया और बैठक सकारात्मक रही. ललित मोदी मामले में जानकारी साझा करने के लिए कानूनी रणनीति पर काम किया गया है.'

हालांकि पीएमएलए एक्ट के मुताबिक, इस हफ्ते सिंगापुर और मॉरीशस को दरख्वास्त की दो चिट्ठियां भेजी जानी थीं, जो अब भी दिल्ली से जारी नहीं हो पाई हैं. ईडी के एक सूत्र ने कहा, 'जब तक ये चिट्ठियां सिंगापुर और मॉरीशस नहीं पहुंचतीं, हम ललित मोदी के खिलाफ ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद नहीं रख सकते.'

Advertisement
Advertisement