मिजोरम में हुए चुनावों में कांग्रेस को दस साल बाद जीत दिलाने वाले ललथनहवला को रिकार्ड चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एम एम लखेड़ा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर लालजीरलियाना और पार्टी के कोषाध्यक्ष एच लियांसैलोवा को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी गई.
ललथनहवला राज्य के छठे मुख्यमंत्री हैं. राज्य में उनके अलावा अब तक कोई भी चार बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज नहीं हुआ है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि ललथनहवला के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों के पदों के बारे में पार्टी आलाकमान से मशविरा करने के बाद ही कोई अंतिम फैसला किया जाएगा.
संविधान में 2004 के संशोधन के तहत 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित केवल 12 मंत्री ही हो सकते हैं. राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 32 सीटों पर विजय हासिल की है.