बंगाल की खाड़ी के मध्य में उठे तूफान लैला के और सघन होकर पूर्वी-उत्तरीपूर्व चेन्नई की ओर बढ़ने की वजह से उत्तरी तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने की खबर मिली है.
इस तूफान के गुरुवार तक आंध्र प्रदेश के समुद्री तट को पार कर जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भाग के ऊपर उठा यह भीषण तूफान सुबह साढ़े पांच बजे के करीब चेन्नई से 190 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थित था, जिसके कारण कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मछली पकड़ने समुद्र में न जाएं.
मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के और अधिक तेज होने और गुरुवार तड़के आंध्र प्रदेश के समुद्री तटवर्ती इलाके ओंगोल और विशाखापत्तनम के बीच से गुजरने की आशंका है. आंध्र प्रदेश के कलिंगपत्तनम, गंगावरम, काकीनाडा, विशाखापत्तनम और मछलीपत्तनम बंदरगाहों में चेतावनी संख्या 07 (तूफान के चरम पर पहुंचने की स्थिति) लगा दी गई है. इसके साथ ही तामिलनाडु और पुडुचेरी के सभी बंदरगाहों के लिए चेतावनी न0 3 (मध्यम गति के तूफान) जारी की गई है.
तूफान की प्रकृति को देखते हुए यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि तमिलनाडु के उत्तरी तटवर्ती और आंध्र प्रदेश के कई स्थानों पर बुधवार सुबह से अगले 48 घंटो में भारी बारिश (25 सेंटीमीटर या उससे अधिक) होगी.