scorecardresearch
 

भारतीय सैनिकों पर हमले के लिए पहले से तैयार थे चीनी सैनिक, इकट्ठा कर रखे थे पत्थर

15 जून की शाम को भारतीय सैनिक कमाडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में चीनी सैनिक से भारतीय क्षेत्र से वापस हटने को लेकर बात कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही चीनी सैनिक हमले की तैयारी कर चुके थे.

Advertisement
X
LAC पर जारी है तनाव (फाइल फोटो)
LAC पर जारी है तनाव (फाइल फोटो)

  • चीन की साजिश का हो रहा खुलासा
  • हमले की पहले से तैयारी की गई थी

लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार को हुई हिंसक झड़प के बाद चीन की साजिशों का खुलासा हो रहा है. अब सामने आया है कि चीन ने भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी. जानकारी के मुताबिक, चीन के सैनिकों ने वहां पत्थर इकट्ठा कर रखे थे.

15 जून की शाम को भारतीय सैनिक कमाडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में चीनी सैनिक से भारतीय क्षेत्र से वापस हटने को लेकर बात कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही चीनी सैनिक हमले की तैयारी कर चुके थे. सेना के सूत्रों ने कहा कि ऊंचाई पर मौजूद चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को मारने के लिए पत्थर भी इकट्ठा कर लिए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चीन से बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर

भारतीय सैनिकों के जवाबी हमले से बचने के लिए चीनी सैनिकों ने सुरक्षा के भी इंतजाम भी किए थे. सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि जहां पर भारतीय सैनिक खड़े थे, वहां पहले से नुकीली चीजों को रख दिया गया था, जिससे मालूम पड़े कि ये हमला पूर्व नियोजित था.

भारतीय सैनिकों पर पत्थर बरसाने के लिए चीन के सैनिकों ने ऊंचाई का इस्तेमाल किया, ताकि भारतीय सैनिकों को ज्यादा से ज्यादा चोट आए. बता दें कि सोमवार की रात को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए तो वहीं चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर है. इसमें से कई की मौत हुई है तो कई घायल हैं.

ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में जवानों की शहादत पर बोले पीएम मोदी, वे मारते-मारते मरे

हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई है. बातचीत के जरिए समाधान की बात करने वाला चीन उल्टा इस घटना के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है. चीन के विदेश मंत्री का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने हमारे सैनिकों को उकसाया. इसके अलावा चीनी विदेश मंत्री ने भारत से घटना की जांच करने की भी मांग की है.

Advertisement

हालांकि, भारत ने भी चीन को कड़ा संदेश दे दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि गलवान में जो कुछ भी हुआ वो चीन की प्लानिंग थी. चीन ने जमीनी हालात को बदलने की साजिश की. उसकी मंशा तथ्यों को बदलने की है.

Advertisement
Advertisement