scorecardresearch
 

हिंसक झड़प के बाद LAC पर बढ़ा तनाव, भारत-चीन के सैन्य अफसरों की बैठक जारी

तनावपूर्ण हालात काबू में करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी फिलहाल झड़प वाली जगह पर मीटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
X
LAC पर झड़प के बाद तनाव (फाइल फोटो-ऱॉयटर्स)
LAC पर झड़प के बाद तनाव (फाइल फोटो-ऱॉयटर्स)

  • झड़प के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों में बातचीत
  • एलएएसी पर तनावपूर्ण हालात को सामान्य करने का प्रयास

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ सोमवार रात झड़प के दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए.

गलवान घाटी में स्टैंड-ऑफ पॉइंट पर झड़प के दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने जारी बयान में कहा कि गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने की कवायद के दौरान सोमवार रात झड़प हुई और एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए.

LAC पर हिंसक झड़प, भारत के तीन जांबाज शहीद, पांच चीनी सैनिक भी ढेर

सेना ने बताया कि तनावपूर्ण हालातों को काबू में करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी फिलहाल झड़प वाली जगह पर मीटिंग कर रहे हैं. दोनों देशों के सैन्य अफसरों के बीच सुबह 7.30 बजे से बैठक चल रही है.

Advertisement

वहीं लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन से विवाद के बाद भारतीय सेना के तीन जाबांजों की मौत के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेना के चीफ को तलब किया. साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ भी चर्चा की.

45 साल में पहली बार चीन सीमा पर बहा खून, तीन भारतीय जांबाजों की शहादत

बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख सीमा पर विवाद जारी है. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं.

असल में, पिछले कई दिनों से भारत-चीन सीमा पर विवाद जारी है. चीन लगातार कह रहा है कि वह बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहता है, लेकिन वह पीछे हटने से इनकार कर रहा है. भारत ने साफ कर दिया था कि चीन के सिपाहियों को पीछे हटना ही होगा. एलएसी पर बदली परिस्थिति को भारत स्वीकार नहीं करेगा.

बीते दिनों दोनों देशों के बीच तय हुआ था कि चीन की सेना गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 ए से पीछे हटेगी. चीन सेना श्योक नदी और गलवान नदी के मुहाने तक आ गई थी. धीरे-धीरे पीछे हट भी रही थी, लेकिन पूरी तरह से पीछे नहीं हटी थी. कल निर्णय हुआ था कि चीन की सेना पूरी तरह पीछे जाएगी.

Advertisement
Advertisement