कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ फिर शुरू हो गयी है. मंगलवार को सेना ने इसके खत्म होने का दावा किया था लेकिन बुधवार सुबह एक बार फिर आतंकियों की तरफ फायरिंग शुरू हो गयी.
कुपवाड़ा के तीन इलाकों में मुठभेड़ चल रही है. पिछले चार दिनों में सेना के एक मेजर सहित आठ जवान शहीद हो चुके हैं. मुठभेड़ में 17 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इनके पास से 17 एके 47 राइफलें और 20 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
सेना के मुताबिक आतंकवादियों का एक बड़ा ग्रुप इस इलाके में छुपा हुआ है जो रॉकेट लांचर, एके 47 राइफलें और हैंड ग्रेनेड से हमले कर रहे हैं. सेना ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया है. ये पहाड़ी इलाका है जिसमें घने जंगल हैं। आतंकवादियों को इन्ही जंगलों से छुपने में मदद मिल रही है.