scorecardresearch
 

दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
कुमार विश्वास पर उठ रही हैं उंगलियां
कुमार विश्वास पर उठ रही हैं उंगलियां

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बरखा सिंह का आरोप है कि उनके खिलाफ अनुचित और आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने के पीछे कुमार विश्वास का ही हाथ है.

आयोग की अध्यक्ष ने उनकी शिकायत के आधार पर AAP नेता के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की और यह आरोप लगाते हुए पुलिस सुरक्षा मांगी कि उन्हें और उनके परिवार को कुमार विश्वास और उनके साथियों की तरफ से खतरा है.

उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भेजे पत्रों में बरखा सिंह ने कहा, ‘श्री कुमार विश्वास ने अपने गुर्गों की मार्फत मुझे धमकी दी है और ट्वीट भेज रहे हैं. यह ट्वीट इतने अपमानजनक और अमर्यादित हैं कि उन्हें पढ़ने के बाद किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘मुझ जैसी गरिमापूर्ण और सम्मानित महिला के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक और गंदे ट्वीट भेजने के लिए कुमार विश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर इन ट्वीट के जरिए प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से मुझे बदनाम कर रहे हैं, क्योंकि आयोग ने एक परेशान महिला की शिकायत पर उन्हें तलब किया था.’

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement