scorecardresearch
 

कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की इमारत ढही, मलबे में दबने से महिला की मौत, मंत्री ने पहले बताया था सब ठीक

कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की एक पुरानी इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे में दो लोग घायल हुए और एक महिला मलबे में दबने से दो घंटे बाद मृत पाई गई. शुरुआती बयान में स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा था कि स्थिति गंभीर नहीं है. बाद में महिला के शव मिलने से प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. कॉलेज की एक पुरानी इमारत का हिस्सा ढह गया, जिससे दो लोग घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 10.45 बजे हुआ. इसके बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया.

हादसा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के उस हिस्से में हुआ, जहां वॉर्ड नंबर 11 और 14 के पीछे बाथरूम वाला हिस्सा था. यह हिस्सा फिलहाल इस्तेमाल में नहीं था. अधिकारियों के अनुसार, यह इमारत खाली थी और इसमें मरीजों का इलाज नहीं हो रहा था.

इमारत का हिस्सा गिरने से महिला की मौत

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुरुआती बयान में कहा कि हादसे में कोई गंभीर स्थिति नहीं है और घायल लोगों की हालत सामान्य है. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है और शिफ्टिंग की प्रक्रिया चल रही थी.

लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर उठाए सवाल 

लेकिन दो घंटे बाद मलबे के नीचे से एक महिला का शव बरामद हुआ. यह जानकारी सामने आते ही प्रशासन की लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि यदि राहत कार्य में तेजी होती, तो महिला की जान बचाई जा सकती थी. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement