scorecardresearch
 

78 वर्ष बाद मिथिलांचल और सीमांचल की सिमटी दूरी

बिहार के सुपौल जिले में बुधवार को कोसी महासेतु के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोगों का वर्षो पुराना सपना साकार हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर बने इस पुल से मिथिलांचल और सीमांचल की दूरी सिमट गई है.

Advertisement
X
बिहार मानचित्र
बिहार मानचित्र

बिहार के सुपौल जिले में बुधवार को कोसी महासेतु के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोगों का वर्षो पुराना सपना साकार हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर बने इस पुल से मिथिलांचल और सीमांचल की दूरी सिमट गई है.

यह महासेतु सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सुपौल के लोगों के अनुसार, अंग्रेजों के जमाने में कोसी के इन क्षेत्रों में रेलगाडियां दौड़ा करती थीं, लेकिन वर्ष 1934 में आए भूकंप ने सामरिक महत्व के समझे जाने वाले इस क्षेत्र को भी नष्ट कर दिया. कोसी ने अपनी धारा बदल दी और मिथिलांचल को भौगोलिक दृष्टि से दो भागों में बांट दिया. एक तरफ दरभंगा और मधुबनी हो गए तो दूसरी ओर सहरसा, मधेपुरा व सुपौल जैसे क्षेत्र रह गए.

मिथिलांचल के इस पुल के निर्माण का सपना दिखाकर स्वतंत्रता के बाद कई नेताओं ने सत्ता तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन क्षेत्र के लोगों के सपने पूरे नहीं हुए. वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस महत्वकांक्षी परियोजना की नींव रखी.

'बिहार का शोक' कही जाने वाली कोसी नदी पर पुल बनाना भी एक टेढ़ी खीर रही. शुरुआती दौर में जब भी पुल का खम्भा बनाया जाता था तो वह कोसी की तेज धारा में बह जाता था.

Advertisement

सुपौल में निर्मली के राजाराम प्रसाद कहते हैं कि बुधवार का दिन सुपौल के लिए ही नहीं, सभी मिथिलांचल वासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं. पिछले 78 वर्ष की पीड़ा अब समाप्त हो गई है. बिहार के नौ जिले के लोगों को कोसी पार करने के लिए या तो नाव से सफर करना पड़ता था या दूसरे रास्ते होकर सड़क मार्ग से करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी.

त्रिवेणीगंज के गल्ला व्यवसायी हरिश्चंद्र अग्रवाल के अनुसार, इस महासेतु से कम खर्च पर अनाजों की खेप सिलीगुड़ी से आने लगेगी. अब यहां खाद्यान्न सामग्री मंगाना सस्ता हो जाएगा. साथ ही मुजफ्फरपुर, लखनऊ, कोलकाता और बनारस की बाजारों का सामान भी सुपौल में उतरने लगेगा.

इस महासेतु की लंबाई 1.87 किलोमीटर है. इसके बन जाने से मिथिलांचल के नौ जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिली है. इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सी़ पी़ जोशी ने किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. इसके निर्माण पर 418 करोड़ रुपये की लागत आई है.

Advertisement
Advertisement