scorecardresearch
 

सोनागाछी की यौनकर्मियों ने अमेरिकी से मांगी मदद

अमेरिकी कार्यकर्ता और नाटककार इव एंस्लर ने शुक्रवार को कोलकाता के सोनागाछी की यौनकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान यौनकर्मियों ने अपने पेशे को कानूनी वैधता दिलाने के लिए उनसे सहयोग की मांग की.

Advertisement
X

अमेरिकी कार्यकर्ता और नाटककार इव एंस्लर ने शुक्रवार को कोलकाता के सोनागाछी की यौनकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान यौनकर्मियों ने अपने पेशे को कानूनी वैधता दिलाने के लिए उनसे सहयोग की मांग की.

गैर सरकारी संगठन 'अपने आप वूमन वर्ल्डवाइड' ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नाटक 'द वेजाइना मोनोलोग्स' के लिए मशहूर एंस्लर ने शुक्रवार को हाशिये पर स्थित इस समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की, जहां उन लोगों ने अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. विज्ञप्ति के मुताबिक, इस दौरान यौनकर्मियों ने उनके पेशे को कानूनी वैधता दिलाने के लिए उनसे अभियान में शामिल होने की गुजारिश की.

अपने आप वूमन वर्ल्डवाइड के संस्थापक रुचिरा गुप्ता ने कहा, 'लड़कियां और महिलाएं सोनागाछी की सड़कों को अपने नृत्य के जरिए सुधारने की कोशिश कर रही हैं. वे दुनिया से तमाम रास्तों को सुरक्षित बनाने के लिए कह रही हैं.'
आईएएनएस से इनपुट

Advertisement
Advertisement