माना जाता है कि मां और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता होता है. लेकिन कोलकाता में एक मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. आपको जानकर और भी हैरानी हो गई इस मां का बेटा एक सीनियर IPS ऑफिसर है.
दरअसल, मामला कोलकाता के बिधाननगर इलाके का है जहां रहने वाली रेबा रॉय ने अपने बेटे DIG अनिरबन रॉय के खिलाफ थाने में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. रेबा रॉय के मुताबिक बेटे अनिरबन ने उनके घर में जबरन घुसकर उनके साथ मारपीट की. रेबा के मुताबिक अनिरबन के साथ उनका बॉडीगार्ड भी आया था.
रेबा ने बताया कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले भी चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी और डीजीपी से अपने बेटे द्वारा हमले की आशंका जताई थी. रेबा ने इन अधिकारियों से सुरक्षा की भी मांग की थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.