scorecardresearch
 

शारदा घोटाला: 5 दिनों की CBI रिमांड पर भेजे गए मतंग सिंह

पश्चि‍म बंगाल में करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी मतंग सिंह को शनिवार को पांच दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री को सीबीआई ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद खराब सेहत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. सिंह को रिमांड के दौरान वकील साथ रखने की इजाजत दी गई है. मामले में अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की फाइल फोटो
पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की फाइल फोटो

पश्चि‍म बंगाल में करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी मतंग सिंह को शनिवार को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री को सीबीआई ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद खराब सेहत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. सिंह को रिमांड के दौरान वकील साथ रखने की इजाजत दी गई है. मामले में अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी.

पूर्व मंत्री ने खराब सेहत का हवाला देकर कोर्ट से रियायत बरतने की गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. इससे पहले बीमारी के कारण अदालत में उपस्थित नहीं होने के कारण एक फरवरी को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

सीबीआई ने शनिवार को ऊपरी अदालत से उनकी न्यायिक हिरासत पर स्टे ऑर्डर लिया था और उन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रभारी) मनिकुंतला रॉय के समक्ष पेश किया. सीबीआई ने उनकी सात दिन की हिरासत मांगी थी. सिंह के वकील ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगते हुए तर्क दिया कि वह लीवर ट्रांसप्लांट के मरीज हैं और सर्जरी के बाद उन्हें कई परेशानियां हैं. जबकि सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कहा कि वह शारदा ग्रुप ऑफ कंपनी के लाभार्थियों में रहे हैं और हिरासत में उनसे पूछताछ जरूरी है.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement