scorecardresearch
 

जियो गीगाफाइबर सर्विस में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो के साथ मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

रियालंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने जियो गीगाफाइबर सर्विस का ऐलान कर दिया है. 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे.

Advertisement
X
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी

रियालंस इंडस्ट्री लिमिटेड (RIL) ने जियो फाइबर सर्विस का ऐलान कर दिया है. 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में इंटरनेट की स्पीड औसतन 90 Mbps होती है, लेकिन जियो के बेस प्लान में इंटरनेट स्पीड 100 Mbps होगी, जो 1 Gbps तक जा सकती है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर सर्विस के लिए ग्राहकों को 700 रुपये से दस हजार रुपये तक का चार्ज देना होगा. जियो की तुलना में यह सर्विस अन्य देशों में 10 गुना महंगी है. जियो फाइबर सर्विस के सभी प्लान में वॉयस कॉस हमेशा फ्री रहेंगी. जियो फाइबर सर्विस से इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती होगी. अमेरिका और कनाडा कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड प्लान 500 रुपये प्रति महीने का होगा.

Advertisement

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर सर्विस में कई प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे. इसके साथ ही फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की भी सुविधा मिलेगी. मुकेश अंबानी ने जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की. जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K/HD TV सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री मिलेगा.

मिलेंगे ये बड़ी सुविधाएं

ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे.

वीडियो कॉलिंग की सुविधा फ्री होगी. प्रीमियम कस्टमर को कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. इसके साथ ही मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन आप मूवी देख सकेंगे.

Advertisement
Advertisement