scorecardresearch
 

किशनजी ने की अपने साथी दीपक की रिहाई की मांग

माओवादी नेता किशनजी ने अपने करीबी साथी वेंकटेश्वर रेड्डी उर्फ तेलुगू दीपक की रिहाई की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि उसका संगठन केन्द्र सरकार से बातचीत करने को तैयार है.

Advertisement
X

माओवादी नेता किशनजी ने अपने करीबी साथी वेंकटेश्वर रेड्डी उर्फ तेलुगू दीपक की रिहाई की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि उसका संगठन केन्द्र सरकार से बातचीत करने को तैयार है.

दीपक तथा अन्य गिरफ्तार माओवादी नेताओं की तुरंत और बगैर शर्त रिहाई की मांग करते हुए किशनजी ने कहा ‘हम सरकार से बातचीत करने के लिये राजी हैं. सरकार ने अब तक हमें कोई जवाब नहीं दिया है.’ गौरतलब है कि माओवादी नेता दीपक को मंगलवार रात कोलकाता के दक्षिणी इलाके में गिरफ्तार किया गया था. उसे शहर की एक अदालत ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

किशनजी ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को माओवादियों से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उसने कहा कि सरकार प्रायोजित आतंकवाद और बदले की तरकीबें ना होना सुनिश्चित करके दोनों पक्षों को बातचीत की मेज पर आना चाहिये. माओवादी नेता ने कहा ‘बातचीत के लिये प्रस्तावित दिन संयुक्त बलों ने पीपुल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज के अध्यक्ष लालमोहन टुडू की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे जाहिर होता है कि चिदम्बरम हमसे बातचीत नहीं करना चाहते. उनका बातचीत का प्रस्ताव महज छलावा है.’

Advertisement

ज्ञातव्य है कि पश्चिमी मिदनापुर जिले के कांटापहाड़ी में गत 26 फरवरी को संयुक्त बलों के साथ कथित मुठभेड़ में टुडू की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी. चिदम्बरम ने पूर्व में किशनजी को बातचीत की पेशकश करने के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय का फैक्स नम्बर दिलवाया था. इसका मकसद यह था कि बातचीत में कोई किंतु, परन्तु या पूर्व शर्त की गुंजाइश न रहे. किशनजी ने एक मोबाइल नम्बर साझा करके कहा था कि वह फोन कॉल का इंतजार करेगा.

उसने आरोप लगाया ‘केन्द्रीय गृह मंत्रालय को बातचीत के लिये हमने जो नम्बर दिया था उस पर सरकार की तरफ से कोई बात नहीं की गई. इससे एक बार फिर साबित होता है कि चिदम्बरम को हमसे बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है.’ माओवादी नेता ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ मिलने पर माओवादी इस बारे में मीडिया को फैक्स के जरिये सूचित करेंगे. किशनजी ने आवश्यक वस्तुओं तथा पेट्रोल एवं डीजल के दामों में तुरंत कटौती करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि मूल्यवृद्धि का विरोध कर रहे संप्रग के घटक दल डीएमके और तृणमूल कांग्रेस दरअसल जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement