scorecardresearch
 

कन्हैया पर किरण खेर का पलटवार, कहा- 84 दंगों पर दिया बयान शर्मनाक

किरण खेर ने कन्हैया कुमार के उस बयान को शर्मनाक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 84 के सिख विरोधी दंगे भीड़ की वजह से हुए थे, ना कि सरकार की गलती से.

Advertisement
X
किरण खेर
किरण खेर

बीजेपी सांसद किरण खेर ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर 1984 के दंगों के लिए कांग्रेस को क्लीन चिट देने पर हमला बोला है.

किरण खेर ने कन्हैया कुमार के उस बयान को शर्मनाक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 84 के सिख विरोधी दंगे भीड़ के उन्माद में हुए, न कि सरकार की गलती से, जबकि 2002 के दंगों में सरकारी मशीनरी का उपयोग किया गया.

खेर ने कहा कि क्या आपका जमीर बिल्कुल मर गया है कन्हैया? कई कांग्रेसी नेता 1984 के दंगों के लिए कटघरे में हैं. कन्हैया जानबूझकर अनजान बन रहे हैं.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि 1984 हो या 2002, कोई फर्क नहीं है. दंगे नहीं कत्लेआम हुआ था. सक्रिय रूप से हुए नरसंहार को सरकार का साथ मिला. दोनों में न्याय नहीं मिला.

Advertisement

ये कहा था कन्हैया ने
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने विश्वविद्यालयों में हो रहे कथित हमलों की तुलना गुजरात दंगों से करते हुए आरोप लगाया था कि दोनों को सरकारी मशीनरी के 'समर्थन से' अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. गुजरात में 2002 में हुए दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों में फर्क होने पर जोर देते हुए कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि गुजरात हिंसा सरकारी मशीनरी की मदद से की गई जबकि दूसरा भीड़ के उन्माद में हुआ.

 

Advertisement
Advertisement