बीजेपी सांसद किरण खेर ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर 1984 के दंगों के लिए कांग्रेस को क्लीन चिट देने पर हमला बोला है.
किरण खेर ने कन्हैया कुमार के उस बयान को शर्मनाक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 84 के सिख विरोधी दंगे भीड़ के उन्माद में हुए, न कि सरकार की गलती से, जबकि 2002 के दंगों में सरकारी मशीनरी का उपयोग किया गया.
Disgraceful statement by @kanhaiyajnusu that 1984 anti Sikh riots were done by mobs and not state sponsored. 1/3
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) March 29, 2016
खेर ने कहा कि क्या आपका जमीर बिल्कुल मर गया है कन्हैया? कई कांग्रेसी नेता 1984 के दंगों के लिए कटघरे में हैं. कन्हैया जानबूझकर अनजान बन रहे हैं.
Kya aapka zameer bilkul mar gaya hai, Kanhaiya? @kanhaiyajnusu 3/3
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) March 29, 2016
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि 1984 हो या 2002, कोई फर्क नहीं है. दंगे नहीं कत्लेआम हुआ था. सक्रिय रूप से हुए नरसंहार को सरकार का साथ मिला. दोनों में न्याय नहीं मिला.
ये कहा था कन्हैया ने1984 हो या 2002 - दंगे नहीं कत्ले आम हुआ था। Mass killings actively supported by State. कोई फर्क नहीं दोनों में। Justice denied in both.
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) March 30, 2016