रेल मंत्री पद से पवन बंसल और कानून मंत्री पद से अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन मुद्दोंको खत्म करती नहीं नजर आ रही है. पार्टी लगातार इस मामले पर कांग्रेस को घेर रही है.
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पवन बंसल और अश्विनी कुमार तो मोहरा मात्र हैं, इनको संरक्षकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा भ्रष्टाचारियों के इस कुनबे का सफाया किए बिना चैन से नहीं बैठेगी. भ्रष्टाचारियों के गिरोह के सरगना पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
नकवी ने रामपुर में कहा कि लूट की लंका में आग लग चुकी है, लेकिन घोटालों के राजा-रानी अभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जब तक देश की जनता भ्रष्टाचारियों को सबक नहीं सीखा देती, भाजपा चुप नहीं बैठेगी.
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा के चुनावों की आहट भी सुनाई दे रही है. अक्टूबर-नवंबर में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व घोटालों के खिलाफ भाजपा 27 से जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रही है. भाजपा के कार्यकर्ता जेल जाने से नहीं डरते हैं. वे गांव-गांव, घर-घर जाकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार व घोटालों से लोगों को अवगत कराएंगे.
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री से लोगों को बहुत उम्मीद थी. प्रदेश के लोगों ने बसपा के भ्रष्ट शासन से निजात पाने को सपा का विकल्प चुना था, लेकिन इस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
खास बात यह कि नकवी ने कर्नाटक की हार के लिए खुद भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में मिली जीत की खुशी मना रही है, लेकिन यह जीत कांग्रेस की जीत नहीं, बल्कि भाजपा की अंतर्कलह का परिणाम है. कर्नाटक के चुनाव परिणाम से भाजपा को सबक भी मिला है.