पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान
मामला जींद के गांव सिंघ्वाल का है, जहां की सोनिया ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले वेदपाल से ब्याह रचा लिया. दोनों एक ही गोत्र के थे, लिहाजा गांववालों को ये शादी नागवार गुजरी. गांववालों ने इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई, जिसने दोनों को मौत के घाट उतारने का फरमान सुना दिया.
लड़की है लापता
इस फैसले से घबराए सोनिया और वेदपाल गांव से भागकर हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे. हाईकोर्ट ने इस मामले में पंचायत के खिलाफ एक नोटिस जारी किया. वेदपाल इस नोटिस को पंचायत तक पहुंचाने के लिए वारंट अफसर के साथ गया, लेकिन गांव पहुंचने पर वारंट अफसर की जमकर पिटाई की गई और वेदपाल को मौत के घाट उतार दिया. सोनिया कहां है, इसका पता किसी को भी नहीं है.