एक प्रभावशाली नेता ने यूपीए सरकार-2 को गिराने के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मदद मांगी थी. ये खुलासा खुद नितिन गडकरी ने किया है. एक निजी चैनल पर गडकरी का यह बयान आने के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई.
गडकरी ने कहा है कि मै जिस नेता की बात कर रहा हूं, वह राजनीति में बहुत बड़ी हस्ती है और वह अकेले ही केंद्र सरकार को गिराने में सक्षम है. साथ ही गडकरी ने कहा कि मैंने उस नेता के मदद करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
हालांकि गडकरी ने उस नेता का नाम नहीं बताया और साथ ही ये भी नहीं बताया कि यदि वह नेता इतने ही प्रभावशाली थे तो उन्होंने यूपीए सरकार को गिराने का कदम क्यों नहीं उठाया. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी नहीं बताया कि उक्त नेता ने उनसे कब संपर्क किया था.
अब सवाल यह उठता है कि यदि गडकरी को यह बात पता थी तो उन्होंने इस बारे में पहले कुछ क्यों नहीं कहा और साथ ही अब गडकरी उस नेता का नाम लेने से क्यों कतरा रहे हैं.