scorecardresearch
 

पति के पासपोर्ट का पत्नी ने किया ऐसा हाल देखकर चौंक जाएंगे

पत्नी ने अपने पति के पासपोर्ट का इस्तेमाल फोन डायरेक्टरी और राशन के सामान का हिसाब लिखने के लिए कर दिया. फोन डायरेक्टरी बने पासपोर्ट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया और Whatsapp पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
पत्नी ने अपने पति के पासपोर्ट को फोन डायरेक्टरी बना दिया.
पत्नी ने अपने पति के पासपोर्ट को फोन डायरेक्टरी बना दिया.

सब्जियों के साथ मिले पॉलिथीन बैग हो या फिर गिफ्ट पेपर. भारत में कई लोगों के घरों में आपको ऐसी ढेर सारी चीजें मिल जाएंगी जिनका इस्तेमाल महिलाएं किसी न किसी अनोखे ढंग से करती आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति के पासपोर्ट का इस्तेमाल फोन डायरेक्टरी और राशन के सामान का हिसाब लिखने के लिए कर दिया.

फोन डायरेक्टरी बने पासपोर्ट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया और Whatsapp पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला ने पासपोर्ट के पन्नों पर रिश्तेदारों के काम, मोबाइल नंबर यहां तक कि राशन का हिसाब तक लिख दिया है.

हालांकि, वीडियो में यह कहा जा रहा है कि पति के जिस पासपोर्ट पर महिला ने मोबाइल नंबर और राशन की जानकारी लिखी है वह पासपोर्ट पुराना था और किसी के काम का नहीं था. इसलिए पासपोर्ट को महिला ने फोन नंबर और राशन का हिसाब रखने के लिए इस्तेमाल कर लिया.

Advertisement

मालूम हो कि लोगों के बीच यह धारणा है कि पासपोर्ट बनाना बेहद पेचीदा काम है. क्योंकि किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट बनाने के लिए कई तरह के डॉक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं. इसके बाद पासपोर्ट बन पाता है.

बता दें कि भारत सरकार ने पासपोर्ट बनाने के नियमों को बेहद आसान कर दिया है. सरकार ने एनेक्स्चर की संख्या 15 से घटाकर 9 कर दी है. इसका मतलब यह है कि डॉक्युमेंटेशन कम होगा.  

हैंडरिटन पासपोर्ट हैं बैन...

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ने हैंडरिटन पासपोर्ट बैन कर दिए हैं. ऐसे पासपोर्ट पर अराइवल वीजा जारी नहीं किया जा रहा है. संगठन का यह तर्क है कि हाथ से लिखे पासपोर्ट मशीन नहीं पढ़ पाती है. इस वजह से विदेशी काउंटरों ने इस तरह के पासपोर्ट को चलन से बाहर करने की सिफारिश की थी.

Advertisement
Advertisement