scorecardresearch
 

'शराबमुक्त' बनेगा केरल, बंद होंगे 700 बार, संडे होगा ड्राईडे

केरल में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार ने फाइव स्टार से नीचे के होटलों से जुड़े 700 से अधिक बार बंद किए जाएंगे. इसके अलावा रविवार को ड्राई डे बनाने भी निर्णय किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

केरल में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार ने कहा है कि फाइव स्टार से नीचे के होटलों से जुड़े 700 से अधिक बार बंद किए जाएंगे. इसके अलावा रविवार को ड्राई डे बनाने भी निर्णय किया गया है. मुख्यमंत्री ओमन चांडी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय किया गया.

418 बार के लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष वी. सुधीरन और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बीच मतभेद के बाद यह फैसला आया है. राज्य सरकार ने शराबखोरी पर अंकुश लगाने के उपाय करने का वादा किया था.

यूडीएफ सरकार के इस फैसले के बाद 418 बार बंद रहेंगे. वहीं, 312 बार के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होगा. अगले वित्तीय वर्ष से सिर्फ पांच सितारा होटलों को बार चलाने का लाइसेंस मिलेगा. मौजूदा समय में केरल में 753 बार वाले होटल हैं.

राज्य में केरल स्टेट बिवरेजेस कॉरपोरेशन (बेवको) आईएमएफएल की एक मात्र रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर है. कॉरपोरेशन आने वाले हर साल में 10 फीसदी आउटलेट बंद करेगी. केरल में बेवको के 338 स्टोर हैं.

Advertisement
Advertisement