केरल में मध्य-पूर्वी देशों से आने वाले 3 से 6 फीसदी नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब केरल आने वाली सभी उड़ानों में यात्रियों का कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट होना अनिवार्य कर दिया गया है.
राज्य सरकार की ओर से जारी यह आदेश सभी ऑपरेटर्स पर लागू होगा, जिन्हें पहले ही चार्टेड फ्लाइट की इजाजत दी जा चुकी है. कोरोना संकट से सावधानी बरतने की दिशा में राज्य सरकार ने यह फैसला किया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मिडिल ईस्ट देशों से लौटे यात्रियों में उस वक्त तो कोरोना संक्रमण नहीं दिखा लेकिन बाद में ये नजर आए. ऐसे में घनी आबादी वाले केरल में संक्रमण से बचने के लिए यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी है.
यात्रियों को रखना होगा कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट
आदेश में कहा गया है कि केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 20 जून से सभी चार्टेड फ्लाइट्स केवल उन्हीं यात्रियों को लेकर राज्य में दाखिल होंगी, जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. सर्टिफिकेट को यात्री को साथ रखना होगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
यह आदेश उन सभी यात्रियों के लिए भी है, जिनकी यात्रा के लिए सहमति पत्र दिए जा चुके हैं. जिन कोरोना संक्रमितों को अर्जेंट मेडिकल अटेंशन की जरूरत है, उनके लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाएगी.
केरल में 19 मरीजों की कोरोना से मौत
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू हो गया है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,322 हो गई है. वहीं 1,000 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. ठीक हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना से राज्य में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 के एक्टिव मामले केरल में 1303 हैं.