scorecardresearch
 

केरल विधानसभा में महिला विधायक ने पुरुष विधायक को दांत काटा

विधानसभा और संसद में नेताओं के चीखने-चिल्लाने की खबरें तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन केरल विधानसभा इससे भी दो कदम आगे निकल गया. यहां लेफ्ट डेम्रोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की महिला विधायक ने कांग्रेस विधायक को दांत काट लिया.

Advertisement
X
और ये काटा
और ये काटा

विधानसभा और संसद में नेताओं के चीखने-चिल्लाने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन शुक्रवार को केरल विधानसभा इससे भी दो कदम आगे निकल गया. यहां लेफ्ट डेम्रोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की महिला विधायक ने कांग्रेस विधायक को दांत काट लिया.

यह घटना तब हुई जब केरल के वित्त मंत्री केएम मनी बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान सत्ता पक्ष के विधायक के शिवादसन नायर ने अपनी बांह दिखाते हुए आरोप लगाया कि एलडीएफ की विधायक प्रकाशम ने उन्हें दांत काट लिया है. उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री ओमान चांडी के पीछे खड़ा था. इसी दौरान प्रकाशम ने मुझे दांत से काट लिया.'

एलडीएफ विधायक प्रकाशम ने कहा, 'यह आत्मरक्षा में उठाया गया कदम है. मिस्टर नायर के साथ यही होना चाहिए था. उन्होंने मेरी बांह मरोड़ी थी. उन्होंने अपने घुटने से मेरे कमर पर वार कर दिया. मैंने पलटकर देखा तो वहां शिवादसन थे. मैंने उन्हें चेतावनी दी कि मुझे छोड़ दें वरना मैं उन्हें काट लूंगी. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर हिम्मत है तो मैं ऐसा कर के दिखाऊं, इसके बाद मैंने उन्हें दांत काट लिया. मैंने मुख्यमंत्री को छुआ तक नहीं.' प्रकाशम ने स्पीकर से पूरी घटना की शिकायत करते हुए यूडीएफ विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

गौरतलब है कि केरल में बजट सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ. विपक्ष ने वित्त मंत्री पर आरोप लगाया कि बीयर बार का लाइसेंस रिन्यू करने के लिए उन्होंने 1 करोड़ की रिश्वत ली है. भारी विरोध के बावजूद वित्त मंत्री मनी ने बजट अभिभाषण पढ़ा. इस दौरान उनके चारों तरफ सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए खड़े थे. सीपीआई (एम) की विधायक एमए बेबी ने प्रकाशम का पक्ष लेते हुए कहा , 'अगर एक महिला पर हमला होता है तो उसके पास पूरा अधिकार है कि वह अपने नाखूनों और दांतों से अपनी सुरक्षा करे.'

Advertisement
Advertisement