scorecardresearch
 

केरल में और बिगड़ सकते हैं हालात, 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी

मूसलाधार बारिश और भयानक बाढ़ से जूझ रहे केरल को अभी किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के आखिर में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. उसका कहना है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस सप्ताह के आखिर में तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ ही केरल में भी खूब बरसेगा.

Advertisement
X
केरल में बाढ़ से बदतर हुए हालात
केरल में बाढ़ से बदतर हुए हालात

केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वर्षा और बाढ़ से तबाह केरल के ऊपर अब भी खतरा मंडरा रहा है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस सप्ताह के आखिर में तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ ही केरल में भी खूब बरसेगा. शुक्रवार को चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी.

मौसम कार्यालय ने अपनी रोजाना मौसम रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल में जबर्दस्त और तेलंगाना, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और दक्षिण अंदरुनी कर्नाटक में सक्रिय' है.

रिपोर्ट में कहा गया कि केरल , लक्षद्वीप, कर्नाटक, तेलंगाना में ज्यादातर स्थानों और तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में वर्षा हुई है. 18 अगस्त के लिए भारी वर्षा संबंधी अपनी चेतावनी में क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने कहा कि तटीय कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Advertisement

मौसम विभाग ने कहा, 'तमिलनाडु में नीलगिरि, कोयंबटूर, थेनी, डिंडीगुल और तिरुनेलवेली जिलों में घाट इलाकों पर छिटपुट स्थानों व दक्षिणी अंदरुनी कर्नाटक में शनिवार को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.' मौसम विशेषज्ञों ने उत्तर केरल, तटीय कर्नाटक के छिटपुट स्थानों और दक्षिणी अंदरुनी कर्नाटक में 19 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा रखी है. इस बार की बारिश और बाढ़ ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सूबे के कई हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. पानी को बाहर निकालने के लिए 80 डैम खोल दिए गए हैं. अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ पीड़ित दो लाख 23 हजार 139 लोगों ने 1500 से ज्यादा राहत कैंपों में शरण ले रखी है.

मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते कोच्चि एयरपोर्ट तक में पानी भर गया है, जिसके चलते इसको शनिवार तक के लिए बंद करना पड़ा. विमानों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है. ट्रेन और सड़क परिवहन सेवाएं ठप हो गई हैं. सड़कों और इमारतों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि लोगों को बाहर निकालने के लिए नौका का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

केरल सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से डोनेशन मांगा है. शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केरल को 10-10 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement